बिहपुर:मिर्जापुर निवासी चांगो रविदास की पुत्री दलित छात्रा गुडिया कुमारी ने राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति व टीएमबीयू भागलपुर के कुलपति को आवेदन प्रेषित कर नामांकन पोर्टल को पुन: खोलने की गुहार लगाई है ।नामांकन कराने से वंचित रही खासकर गांव व देहात के छात्र-छात्राएं कालेज में नामांकन करा सके । छात्रा ने आवेदन में बताया है कि वह निर्धन दलित परिवार से आती है।उसके मातापिता अनपढ़ है।
इस साल इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है।बीए पार्ट वन में नामांकन के लिए 12 जून को ऑनलाईन आवेदन किया।परिवार में सभी लोगों के अनपढ़ रहने के कारण नामांकन की जानकारी नहीं हो सकी एवं समय से कालेज नहीं पहुंच पाई।जिसके कारण नामांकन से वंचित हो गई।जब एसडी कालेज गौरीपुर गई तो बताया गया कि नामांकन पोर्टल बंद हो चुका है।अब नामांकन संभव नहीं है ।
जबकी 14 जुलाई से ही प्रयास कर रही थी । नामांकन से वंचित दलित छात्रा ने राज्यपाल व कुलपति से नामांकन पोर्टल को पुन: एक निश्चित अवधि तक खोलने की गुहार लगाई है । ताकि उस जैसी अन्य नामांकन से वंचित बच्चों का कालेज में नामांकन हो सके । ज्ञात हो की कई छात्र छात्राएँ जानकारी के अभाव में अपना नामांकण नही करवा पाए हैं और वे नियमित महाविद्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं ।