


गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक से कुछ माह पूर्व तीन सगी बहनों का प्रेम-प्रसंग में अपहरण करने का मामला मां पूनम देवी ने दर्ज कराया था. मामले में गांव के ही रजनीकांत कुमार व उसके परिजनों को नामजद किया गया था. पुलिस ने एक बहन को पटना से बरामद कर लिया था. लड़की के परिजनों ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज से भी लड़कियों को बरामद करने की गुहार लगायी थी. पुलिस ने नामजद आरोपित उमाकांत चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
