नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के नामांकन के दौरान गुरुवार की संध्या समय प्रत्याशी के समर्थक द्वारा परिसर में प्रवेश कर जमकर नारे बाजी करने के मामले में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कार्रवाई करते हुए सभी गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. मालूम हो कि गुरुवार को नामांकन का निर्धारित समय तीन बजने के बाद प्रशासन स्तर से बनाए गए गेट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी निकल गए. जबकि गोपालपुर विधानसभा के निर्वाचन कक्ष में दो प्रत्याशी का नामांकन होना शेष ही था.
पुलिस पदाधिकारी के ड्यूटी से चले जाने के कारण प्रत्याशी के समर्थक परिसर में प्रवेश कर गए और नारे बाजी की. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गेट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी अनि फिरोज खां, स अनि अशोक कुमार मंडल, अनि मारकुस आइण्ड, सअनि भृगुनाथ यादव, अनि रामप्यारे राय से स्पष्टीकरण पूछते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही अनुशासन हीनता, कर्तव्य हीनता को दर्शाता है. एसडीपीओ ने दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण कारण का जबाव समर्पित करने का निर्देश दिया है.