- एसपी से मिली जिलापार्षद नंदनी सरकार
- की कानूनी कार्रवाई की मांग
नवगछिया की जिलापार्षद भाजपा नेत्री नंदनी सरकार ने बुधवार को नवगछिया एसपी से मिलकर ढोलबज्जा के थानाध्यक्ष की लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग है. जिलापार्षद ने कहा कि ढोलबज्जा के थानाध्यक्ष राजदेव रमन थाना क्षेत्र में बेवजह लोगों को तंग करते हैं. लॉक डाउन पीरियड में किसानों के थ्रेसर को जब्त कर रकम ऐंठा गया. शराबियों को प्रोत्साहन देकर उनसे मोटी रकम लेना उनकी आदत बन गयी है. जिलापार्षद ने कहा कि दो तीन दिन पहले पछियारी बासा में चोरों को पकड़ कर रुपया लेकर उन्हें छोड़ दिया गया. जिलापार्षद ने कहा कि थानाध्यक्ष पर इस तरह के कई आरोप हैं. यही कारण है इनदिनों पुलिस शांति कायम करने के बजाय इलाके को अशांत कर दिया है. जिलापार्षद ने थानाध्यक्ष पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
सामने आया किसान, कहा पांच हजार लेकर थ्रेसर छोड़ा गया
थ्रेसर छोड़ने को लेकर जिलापार्षद नंदनी सरकार और ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राजदेव रमण का आडियो टेप सामने आने के बाद पीड़ित किसान जंगली टोला निवासी किसान मनोज कुमार मंडल ने सामने आ कर पूरे मामले का जिक्र किया. मनोज का कहना है कि जब पुलिस ने दौनी के समय उनका ट्रेक्टर लगा थ्रेसर जब्त कर लिया तो उन्होंने जिलापार्षद नंदनी सरकार से संपर्क किया. जिलापार्षद ने घूस न देने को कहा था. लेकिन जन उनका थ्रेसर नहीं छोड़ा गया तो वे थाने गए जहां उन्हें पांच हजार रुपया देने कहा गया. डर के मारे उन्होंने पांच हजार दिया और थ्रेसर घर लेकर चले आये. जिलापार्षद ने कहा कि लॉक डाउन पीरियड में भी दौनी करने की छूट दी गयी थी.
नवगछिया एसपी ने कहा
नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि मामले की छानबीन करवाने के बाद क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. नवगछिया डीएसपी से मामले की जांच करायी जाएगी.
थानाध्यक्ष ने कहा
मालूम हो कि ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राजदेव रमण द्वारा जिलापार्षद से दस हजार रुपए मांगने का आडियो वायरल होने के बाद राजदेव रमण ने कहा था कि जिलापार्षद पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर स्वार्थवश इस तरह का आरोप लगा रही हैं. सारे आरोप बेबुनियाद है. जिलापार्षद के भाई की अवैध मोटरसाइकिल जब्त करने के बाद इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है.