चंद्रशेखर आजाद के जन्म जयंती पर गरीब बच्चों के बीच बांटे गए पाठ्य पुस्तक सामग्री व मिठाईयां
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।नर सेवा नारायण सेवा के बैनर तले महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम में शहर के कई शिक्षाविद, समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आदमपुर चौक के स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किए। क्रांतिकारी वीर सिपाही चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस पर नर सेवा नारायण सेवा के बैनर तले आज गरीब बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक की सामग्रियों का भी वितरण किया गया।
समाजसेवी प्रकाश चंद्र रुंगटा ने कहां चंद्रशेखर आजाद ने भारत माता को ही अपनी मां अपना घर अपनी प्रेरणा मानते हुए अपने जीवन को भारत माता पर कुर्बान कर दिया। आजादी के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया। हमें उनसे यह सीख लेनी चाहिए , उनके नक्शे कदम पर देश भक्ति का जज्बा पैदा करना चाहिए और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके कहे रास्ते पर चलें।कार्यक्रम के दौरान प्रकाश चंद्र रुंगटा, आनंद मिश्रा, पंकज सिंह, विनोद सिन्हा, गौतम जयसवाल, अश्विनी जोशी, प्रदीप जैन, रोशनी सिंह, प्रीति शेखर, श्वेता सिंह, समाजसेवी सुमन सिंह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।