


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पश्चिमी और पसराहा की और से नारायणपुर आ रही मोटरसाइकिल दुर्घटना में सवार मधुरापुर निवासी चंदन कुमार एवं कन्हैया कुमार जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मधुरापुर बाजार के आदर्श क्लिनिक इलाज के लिए पहुंचाया प्राथमिक उपचार के दौरान जख्मी कन्हैया को गंभीर बताते हुए भागलपुर रेफर किया जबकी जख्मी चंदन को खतरे से बाहर बताया.

