


नारायणपुर – विश्व यक्ष्मा दिवस पर बुधवार को पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार के तत्वावधान में आदर्श क्लिनिक मधुरापुर बाजार में न शिविर लगाया गया शिविर में विभिन्न गॉव के 56 लोगों का स्वास्थ्य जॉच करवाया गया आश्य की जानकारी देते हुए डॉ विनोद ने बताया कि जॉच के दौरान 11 व्यक्ति टीबी से पीड़ित मिला.सभी पीड़ीत मरीज व्यक्ति को आवश्यक दवाई देकर सेवन की विधि बताया गया.शिविर में लैब डॉ विभाष रंजन, टेक्नीशियन सौरभ कुमार, बीरेंद्र गाँधी,गौतम कुमार,गुलशन कुमार, अमर कुमार,एक के सुमन, रामपुकार,प्रमोद,पंकज, रविन्द्र,संजय का सराहनीय योगदान रहा.

