नारायणपुर – गंगा घाट बलाहा में गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे दोस्तों के साथ गंगा स्नान के दौरान खाई में जाने से नगरपारा उत्तर पंचायत के चकरामी निवासी आदित्य झा उर्फ फंटूस का एकलौता पुत्र स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर का आठवीं कक्षा के छात्र आलोक राज उर्फ नटवर झा (14) की मौत हो गई.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे नारायणपुर अंचल निरक्षक अमरेंद्र कुमारअमर,मुखिया संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार,भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह एएसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर एवं मछुआरे की मदद से गंगा नदी से मशक्कत बाद शव को बाहर निकाला व इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया जहॉ पीएचसी प्रभारी डा
.विनोद कुमार ने मृत घोषित किया. मौके पर भवानीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंपा. ग्रामीणों ने बताया की मृतक आलोक राज के पिता आदित्य झा कलकत्ता में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं खबर सुनते ही कलकत्ता से बस से घर के लिए निकल गए है मृतक एकलौता भाई व दो बहन है सुबह ट्यूशन पढ़कर गॉव के ही दोस्त आशुतोष झा के पुत्र राजीव कुमार,केशव झा के पुत्र प्यूस झा,नित्यानंद झा के पुत्र सोनू झा के साथ आलोक राज गंगा स्नान के लिए गया था.
गंगा स्नान के क्रम में नटवर झा खाली प्लास्टिक का डिब्बा लेकर तैरना सीख रहा था.डिब्बा छूटने पर तेज हवा में डब्बा बहने लगा डब्बा पकड़ने दौरान खाई में जाने से डूबने लगा.अन्य तीन साथी को गंगा स्नान कर रही महिला ने साड़ी फेककर बाहर निकला तबतक आलोक राज ओझल होकर डूब गया. मशक्कत बाद गोताखोर ने गोता लगाकर मृतक के शव को बाहर निकाला तो धर्मपति झा ने शव को नदी से गोद में लाकर बाहर किया और समाजसेवी बंटी झा पीएचसी नारायणपुर इलाज के लिए पहुंचाया.
मृतक नटवर झा आठवीं का छात्र था परीक्षा संपन्न हो गया था परीक्षा परिणाम भी आने वाला था.प्राइवेट शिक्षक से ट्यूशन पढ़कर वह घर पहुंचा था घर में उसकी मां सोनी देवी ने खाने के लिए बोली तो घर से कह कर निकल पड़ा कि गंगा स्नान करके आ रहा हूं फिर खा लूंगा.लेकिन वह फिर वापस लौट कर नहीं आया.शव गॉव आते ही ग्रामीण गमगीन थे मां सोनी देवी, बहन ब्यूटी, लवली दादा सुभाष झा,दादी नीलम देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था
पिता आदित्य उर्फ फंटूस झा कोलकाता में एक कंपनी में काम करता है वहीं समाजसेवी सुमित कुमार ने सीओ से बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की है वहीं आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय सरकार ने बताया की सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिया जाएगा वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में मृतक के बाबा सुभाष झा के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.