नारायणपुर -भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय सरकार की अध्यक्षता एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार के संचालन में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई,बैठक में बताया कि सरस्वती पुजा के लिए प्रतिमा स्थापित के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा जिसमें मोबाईल नंबर के साथ साथ फोटो देना होगा,
पुजा स्थल पर अश्लील गाना बजाने पर पाबंदी रहेगी प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही कमिटी के सदस्यों का नाम मोबाइल नंबर देने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए भी दिए और बताया की विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांव के पुजा स्थल पर पुलिस सादे लिबास में
असमाजिकतत्वों एवं हुड़दंगई के विरुद्ध पैनी निगाह रखेगी मौके पर नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार, मुखिया ईशो यादव, बैरिस्टर सिंह, राजकिशोर चौधरी,पंचायत समिति प्रतिनिधि रणधीर कुमार, उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबासाहब, सरपंच प्रतिनिधि रमेश शर्मा, वार्ड सदस्य चंदन सिंह,राजैश कुमार, कॉलेज कर्मी सुधीर यादव, पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार रविदास, सरपंच प्रारतिनिधि रामू भगत सहित अन्य मौजूद थे.