प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के सनलाईट रेलवे ग्राउंड पर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दिवंगत खिलाड़ी मो कफील अहमद उर्फ लल्लू की स्मृति में सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज कप ड्यूज बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को नवगछिया को हराकर तेघड़ा बेगूसराय की टीम चैंपियन बना तेघडा के कप्तान अनुराग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
तेघडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाया. जवाब में नवगछिया की टीम ने 18•5 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई और ये मैच 86 से हार गई. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेघडा के बल्लेबाज विक्रम को दिया गया. विक्रम ने 53 गेंद में नाबाद 86 रन की पारी खेली. वहीं मैन ऑफ द सीरिज तेघडा के रौशन को दिया गया. इस मैच का उद्घाटन सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व सचिव लक्खी प्रसाद गुप्ता ने फीता काटकर किया.
आज के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विधालय भागलपुर के प्राचार्य रौशन लाल एवं भवानीपुर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष नीरज कुमार मंच पर मौजूद थे. इस मैच में अम्पायर की भूमिका में शोएब आलम एवं राकेश झा थे. तीसरे अम्पायर के रूप में प्रभाष यादव थे। इस मैच का आंखो देखा हाल कमेंटेटर रविन्द्र यादव, जलाल अली एवं संजीव यादव कर रहे थे. मैच के स्कोरर मिथिलेश, गौतम व समरजीत थे
. इस आयोजन को सफल बनाने में सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य सुनील यादव , अब्दुल अली, अकील अहमद, राजीव गुप्ता, मो मोज्जम, बिनोद गुप्ता, दिवेश यादव ,जाबीर, गुड्डु यादव, राजीव, मनीष, ललन, मुकेश, शमीम, इकरामुल, अंकित, अब्दुल , अबु तालीब , इबरान, नेपाली,राम , अरविंद, अल्ताफ का योगदान सराहनीय रहा.