प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के ब्राहाम्ण टोला चकरामी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है. अयोध्या के कथावाचक शशिधराचार्य जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि भगवान का स्मरण बहुत जरूरी है. लोगों को प्रातः काल सबसे पहले भगवान का स्मरण करनी चाहिए साथ ही शास्त्रों की चर्चा करते हुए कहा कि धार्मिक ज्ञान देकर पुत्र को बुरे रास्ते पर जाने से रोका जा सकता है
मौके पर आकाशवाणी कलाकार भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ डा दीपक झा ने भजन प्रस्तुति कर शश्रद्धालुओ को झुमने पर मजबुर किया भागवत कथा में आसपास के महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटि के अध्यक्ष टिंकू झा,उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, सचिव मणिकांत झा, कोषाध्यक्ष रूपेश झा सहित अन्य युवा बुद्धिजीवी वर्ग एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा है.