


नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में शनिवार को कचरा प्रबंधक इकाई का उद्घाटन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया. इस अवसर पर सफाई कर्मियों के बीच कचरा पात्र का भी वितरण किया गया. जबकि पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लोगों के अपने घर की तरह गांव को भी साफ रखने की अपील की है. इस अवसर पर जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, बीडीओ श्रवण कुमार पांडेय, मुखिया संजय मंडल, प्रमुख प्रतिनधि श्रीकांत यादव, अवधेश शर्मा, बाल मुकुंद मंडल समेत अन्य भी मौजूद थे.
