नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बीरबन्ना चौक के सामने एनएचएआई प्लॉट के पास रविवार की अहले सुबह करीब 4:10 बजे पटना से पुर्णियॉ जा रही रात्रि बस सेवा एक सौ यात्री से भरा बीएसआरटीएस के कुमार कोच संख्या बी आर 11 टी 7455 कुहासे के कारण पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को बस से निकाल कर पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया।जबकी मौका पाते ही अन्य वाहन से यात्री घटनास्थल से पुर्णियॉ के लिए रवाना हो गए।
दुर्घटना को लेकर चौक चौराहे पर कोई कुहासे के कारण तो कोई चालक की ऑख लगने तो कोई कुहासे सामने से अचानक गाड़ी आने समेत तरह तरह की चर्चा कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गनीमत रही कि घटनास्थल के पास बासा होने के कारण हादसा जहां हुआ वहां लोगों की उपस्थिति थी।जिससे लोगों को सामने आगे से शीशा फोड़कर जोखिम से निकाला गया।हालांकि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने बताया की जख्मी यात्री अररिया जिला के रानीगंज थाना अंतर्गत फरकिया बौसी निवासी मो.कयूम एवं मो.यूनूस को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस ने बताया की चालक उपचालक समेत अन्य सवार यात्री दुसरे बस से पुर्णियॉ के लिए निकल गए।