नारायणपुर : भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव में इन दिनों चोरों का खूब आतंक है. जब मन किया चोर कही भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। सोमवार की रात मध्य विद्यालय नवटोलिया में चोरों ने बंद कमरे में रखा एक ड्रम में से ग्यारह बोरियां चावल की चोरी कर लिया. घटना की जानकारी विद्यालय एचएम शंभु मंडल को मंगलवार सुबह विद्यालय पहुंचने के बाद मिली.इस संबंध में जब विद्यालय एचएम शंभु मंडल से बात की गई तो एचएम ने बताया कि तीन माह में चोरी की यह तीसरी घटना है। हम प्रशासन को घटना की सूचना नही देंगे। पूर्व में दो बार विद्यालय में चोरी की घटना हुई. इसे लेकर दोनो बार भवानीपुर ओपी में अज्ञात के विरुद्ध आवेंदन दिया था लेकिन पुलिस के द्वारा आजतक किसी प्रकार की कार्यवाई नही हुई और न चोर पकड़ाया.
एचएम ने भवानीपुर ओपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत वर्ष सितंबर और अक्टूबर महीने में एक माह में दो बार चोरी की घटना हुई जिसमें 26 बोरी चावल, दाल, रिफाइन, मोटर, कुर्सी, दरी व अन्य सामान की चोरी हुई थी। आवेंदन देने के बाद पुलिस एचएम व शिक्षकों पर ही आरोप लगातें हैं। गौरतलब हो कि इस बार चोर ने बिना ताला काटे या खोले बिना ही विद्यालय के बंद कमरे में चोरी किया है. जिसके बाद ग्रामीण व अन्य शिक्षक विद्यालय पहुंचे.चोर ने कमरे के ताला काटने का प्रयास किया है लेकिन ताला न तो कटा है और न तोड़ा गया है। फिर ताला बंद रहने के बावजूद चोरी घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है.घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल की। एचएम व अन्य शिक्षकों से पूछताछ की गई. भवानीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. आवेंदन प्राप्त नही हुआ है आवेंदन मिलने पर जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी.