नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बाजार में अचानक सेल्स टैक्स ऑफिसर के आने से दुकानदारों व गल्ला व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया। करीब 12 बजे के बाद सभी व्यवसाइयों ने अपने अपने दुकानों के शटर गिरा दिए और फरार हो गया। बाजार में दिनभर व्यवसायियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठानो को बंद रखा। जानकारी मिली कि आयकर विभाग की टीम दिन के करीब ग्यारह बजे नारायणपुर का मधुरापुर बाजार स्थित एक बड़े प्रतिष्ठान के पास पहुंचे।
वहां से कई दुकान का मुयआना किया लेकिन अधिकांश प्रतिष्ठान बंद पाये गये। सूत्र बताते हैं कि आयकर अधिकारियों के आने की सुचना पूर्व में ही दुकानदारों को मिल गई थी। जिस कारण टीम के पहुंचने के पहले ही सभी ने अपनी दुकान व प्रतिष्ठानों को बंद कर लिया। आयकर विभाग की टीम संध्या पांच बजे यहां से गंतव्य के लिए निकली। अधिकारी द्वारा गुपचुप तरीके से जांच किया जिस कारण अधिकारी कुछ भी स्पष्ट बताने को तैयार नही हुए। दुकानदारों ने दबे जबान से बताया कि इसी तरह आता है भोजन नाश्ता करके लौट जाएगा।