


नारायणपुर : खगड़िया जिला अंतर्गत सतीशनगर रेलवे ढ़ाला के आसपास बुधवार की दोपहर पसराहा से अपने गांव नारायणपुर लौट रहे नगरपारा उत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये. जख्मी पूर्व मुखिया अपने किसी रिश्तेदार के साथ गांव लौट रहे थे. भोपाली यादव ने बताया कि दो अन्य गाड़िया आपस में टकरा गयी थी. एक स्कार्पियों मेरे वाहन से टकरा गया.जिससे गाड़ी गड्ढे में चली गयी. एयर बैग की वजह से हमलोगों की जान बची. घटना में पूर्व मुखिया के दायें हाथ में जख्म हो गया वहीं उनके रिश्तेदार का सर फट गया है.बुधवार को पीएचसी नारायणपुर में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मायागंज रेफर कर दिया गया. गुरुवार को दिनभर उनके आवास पर लोगों का आना जाना लगा रहा. देर शाम जदयू नेता रंजीत कुमार मंडल व राजद के प्रमोद नागर व अन्य सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं मिलने आते रहे.

