नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कस्माबाद गॉव में मंगलवार को लगभग 10:30 बजे एक चिंगारी ने ढाई सौ घर को जलाकर राख कर दिया ग्रामीणों के अनुसार आग बच्चों के भूल से लगा है बताया जाता है कि बच्चा माचिस जलाकर खेल रहा था. माचिस की एक तीली टटिया में जा लगी जिससे पुरा गांव लगभग जल गया.
देखते ही देखते करीब ढाई सौ घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों द्वारा पदाधिकारी को सुचित किया गया फायर ब्रिगेड पहुंचता तब तक में ढाई सौ घर जल चुका था. सुचना पर मुखिया अरविंद मंडल, समाजसेवी अरुण मंडल नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय सरकार, बीडीओ हरिमोहन कुमार, नाथनगर सीओ, सुल्तानगंज सीओ, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार के साथ घटनास्थल पहुंचे है जिसका घर जला है उसमें राजेंद्र मंडल,शंभू मंडल, दिवाकर मंडल, मंजुला देवी, राजा मंडल, हरिलाल मंडल, कैलाश मंडल, सुरेश मंडल, पंकज मंडल सहित अन्य शामिल है
मुखिया अरविंद मंडल ने बताया की कैलू मंडल की सात बकरी सहित अन्य लोगों का मिलाकर दस बकरी एवं एक गाय जल गई है,आग लगने पर तीन वर्षीय पुत्री घर में सोई थी, आग लगता देख सभी वहां से भाग गया लेकिन गांव का एक बहादुर युवक नीरज मंडल ने हिम्मत दिखाते हुए उस बच्ची को घर से बाहर निकाला हालांकि तीन वर्षीय बच्ची को बचाने में नीरज आग में झुलसा लेकिन बच्ची बचा ली गई आग से किसी भी व्यक्ति को कोई सामान नहीं बचा है
चारों तरफ राख हीं राख दिख रहा था लोग का खटिया, टेबल, कुर्सी, बिछावन समेत घर में रखा समान जलकर राख हो गया नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया कि जिस की बकरी जली है और जिसका दुधारू गाय जली है उसे सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा साथ ही जिस व्यक्ति का घर जला है उसे भी सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा, प्रशासनिक स्तर पर प्लास्टिक सीट और सूखा राशन तत्काल दिया गया है.