


नारायणपुर : प्रखंड के नगरापारा पूरब में एस सी छात्र कल्ब द्वारा मैट्रिक के छात्र और छात्रा को सम्मानित समारोह किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भ्रमरपुर गांव सामाजिक युवा कार्यकर्ता नवनीत कुमार झा के द्वारा किया गया. श्री झा ने बताया कि मैट्रिक में अव्वल रोकर सुन्द्ररम कुमार , हरसीता कुमारी, जय कुमार ने भ्रमरपुर गांव का नाम रौशन किया है. मौके पर सुमित कुमाय ,कन्हैया झा, मृत्यंजय झा, सागर, राजा, सहित सभी ग्रामीण मौजूद थे.

