


नवगछिया – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडी स्थान से एससीएसटी एक्ट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नारायणपुर चंडी स्थान निवासी नीरो मंडल उर्फ नीरा मंडल और ज्योतिष मंडल है. जानकारी मिली है कि इसी वर्ष 23 जनवरी को सामने आए मारपीट और एससीएसटी एक्ट मामले में दोनों आरोपी हैं. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
