नवगछिया थाना क्षेत्र के मदहदपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर सीओ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से निजी चालक बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी सुनील शर्मा का पुत्र मनोज कुमार शर्मा (25) की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि वाहन पर बैठे चालक का भाई गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिये मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर सीओ का चालक वाहन लेकर नवगछिया जा रहा था. वह नवगछिया में नारायणपुर सीओ को वाहन में बैठा कर भगालपुर के पोलटेक्निक कॉलेज में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतगणना में लेकर जाने वाला था. लेकिन नवगछिया पहुंचने से पहले ही वाहन हादसे का शिकार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया जहां से दोपहर बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
जानकारी मिली है कि अहले सुबह मनोज अपने भाई के साथ नारायणपुर के अंचलाधिकारी के वाहन को लेकर नवगछिया के लिए रवाना हो गया था. मदहदपुर गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने गलत तरीके से ओवर टेक किया. ओवरटेक करने के बाद ट्रेक्टर करीब दो सौ मीटर आगे बढ़ा ही था कि ट्रेक्टर के टेलर का पीछे वाला पहिया खुल कर सीओ के वाहन से टकरा गया. जिसके कारण वाहन असंतुलित होकर ट्रेक्टर के टेलर से भी टकरा गया. हादसे में सीओ के वाहन के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक की मौत घटना के तुरंत बाद हो गई थी जबकि घटना के क्रम में बीच वाले सीट पर बैठा चालक का भाई वाहन से दूर जा गिरा जिसके कारण व घायल तो हुआ लेकिन उसकी जान बच गई. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि घटना के तुरंत बाद मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा तो दूसरी तरफ पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.