नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पलटन रविदास की पत्नी कुंदन देवी ने स्थानीय डीलर राजकिशोर पासवान उर्फ बीडीओ पासवान, राकेश कुमार रौशन, मिथुन कुमार और विकास कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है। महिला ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और सभी तथ्यों की जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।