एक लाख 71 हजार 386 रुपये की ठगी
प्नतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर के शिक्षक हरकिशोर रविदास और मध्य विद्यालय बलाहा पूरब के प्रधानाचार्य प्रभाकर सिंह साइबर ठगी का शिकार हुआ है दोनों शिक्षक गत विधानसभा चुनाव में सेक्टर वन पदाधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्ति थे दोनों को राशि भुगतान सरकारी स्तर पर अभी तक नहीं किया गया है
राशि भुगतान का प्रलोभन देकर दोनों शिक्षक को दो अलग-अलग नंबर से फोन किया गया जिसमें कहा गया कि जिलाधिकारी कार्यालय से बोल रहा हुं आप दोनों शिक्षक ने गत विधानसभा चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी के पद पर कार्य किया है लेकिन अभी तक आप दोनों का राशि भुगतान नहीं हुआ है
जबकि अन्य शिक्षकों का राशि भुगतान हो गया है. दोनों शिक्षक राशि भुगतान के प्रलोभन में आ गए. दोनों से कहा गया कि प्ले स्टोर में एक ऐप डाउनलोड कीजिए शिक्षक ने ऐप डाउनलोड कर लिया. उसके बाद दोनों शिक्षक से एटीएम कार्ड का फोटो भी उक्त नंबर पर मांगा गया. दोनों शिक्षक ने एटीएम कार्ड का फोटो भी भेज दिया. फोटो भेजने के बाद देखते ही देखते प्रभाकर सिंह के खाते से एक लाख 43 हजार 499 रुपये गायब हो गया.
खाता से रुपये गायब होने पर मोबाइल पर मैसेज आने लगा तो वह भागकर एसबीआई सिंहपुर मधुरापुर शाखा पहुंचा और खाता को बंद कराया लेकिन तब तक मैं रुपये गायब हो चुका था दुसरी और किशोर रविदास के खाते से भी सत्ताईस हजार सात सौ सतासी रुपये सेम बात कर ठग लिए गए खाता से रुपया जाने के बाद जब मोबाइल पर मैसेज आने लगा तो रविदास भी एसबीआई सिंहपुर मधुरापुर शाखा पहुंचकर खाता को बंद करवाया.
तब तक शिक्षक ठगी dका शिकार हो चुका था. दोनों शिक्षक ने इस मामले की जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को दिया जहां से एसपी ने दोनों शिक्षक को कहा कि संबंधित थाने में जाकर मामले को दर्ज करा दीजिए दोनों शिक्षक ने लिखित आवेदन भवानीपुर ओपी को दिया है.