


बुधवार को प्रखंड के दो पंचायत नगरपारा उत्तर और जयपुर चुहर पूरब पंचायत में श्रम विभाग के द्वारा मेगा कैंप लगाकर ई श्रम कार्ड बनाया गया। प्रखंड श्रम पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि नगरपारा उत्तर में तीस और जयपुर चुहर पूरब में दस व्यक्ति का श्रम कार्ड बनवाया गया। उन्होंने बताया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिये 31 दिसंबर तक शिविर लगेगा।
