गुरुवार को प्रखंड के भवानीपुर मनरेगा भवन में संत रैदास फुटवेयर उद्योग का जांच जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत सेन ने किया। इस मौके पर डीडीसी प्रतिभा रानी,बीडीओ हरिमोहन कुमार भी मौजूद थे। मौके पर उन्होंने फुटवेयर के अध्यक्ष अजय रविदास को कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ा दीजिये और उत्पादन के साथ बिक्री भी बढाइये। अजय रविदास ने डीएम को बताया कि की करीब आठ लाख का लोन उद्योग के लिये मिला है। डीएम ने बिक्री बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही कामगारों को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुणवत्ता अच्छी है। डीएम सुब्रत सेन ने जांच में पाया कि संत रैदास था फुटवियर उद्योग का बैंक खाता बंद है।
इस बारे में अध्यक्ष अजय रविदास ने बताया कि बैंक में जीएसटी का कागजात जमा नहीं किया गया था जिसके कारण बंद है। डीएम सुब्रत मसीन की कमी को दूर करने के बारे में कहा। मशीन खरीद के बारे में भी जानकारी मांगी गई। अध्यक्ष ने मशीन का कीमत बताते हुए कहा कि निविदा से मशीन दिया गया है। डीएम ने इस पर कहा कि मशीन का कीमत इतना ज्यादा क्यों लिया गया। इस बारे में पूरी जानकारी उद्योग विभाग के पूर्व महाप्रबंधक से ली जाएगी। और भी मशीन की आवश्यकता भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सोसायटी के अंदर आप काम कर रहै हैं । अजय रविदास को निर्देश दिया कि इस उद्योग से अधिक से अधिक कामगारों को जोड़कर लाभ दीजिए। उन्होंने कहा कि काम हो रहा है तो इसमें और लोन देकर उद्योग को बढ़ाया जाएगा। अजय रविदास ने बताया कि चौदह मजदूरों को इस उद्योग में लगाया गया है