


नारायणपुर : प्रखंड के नारायणपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्र रविवार के रात्रि डाकबम जाने के क्रम में बाइक से सलारपुर गाँव के समीप वारिस के कारण जख्मी हो गया.ग्रामीण लोगों ने बताया कि अगुवानी से मड़वा जाने के क्रम एक बम को बचाने के क्रम में गिर जख्मी हो गया.जिनका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.सीओ अजय सरकार ने बताया कि अगुवानी के आने के क्रम में राजस्व कर्मी जख्मी हो गया है.
