


नारायणपुर के नवटोलिया के प्रसिद्ध काली मंदिर गंगा घाट पर बुधवार की संध्या सात बजे गंगा आरती का आयोजन किया गया. ग्रामीण कुंदन मिश्रा ने बताया कि यहां गंगा आरती की परंपरा लगभग दो सौ वर्ष पुरानी है. संजय महात्मा ने बताया कि बुजुर्गों द्वारा बताया गया कि कभी हमारे गांव में महामारी फैला था. मंदिर में शिवादि देवताओं की पूजन के बाद महामारी समाप्त हो गया था. जिसके बाद से इस पूजन में गंगा आरती को शामिल किया गया. अमरजीत मिश्रा ने बताया कि आरती पूजन के बाद गंगा-मंजूषा में दीपक जला प्रवाहित किया गया. इस आरती में पुरोहित सुनील झा ,मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्र, विरेंद्र झा, अमरजीत ,प्रो शंभु चौधरी , शुभम चौधरी, संजय महात्मा, अमरजीत सुभारत शिवम, गौरव, रिक्कू झा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
