


नारायणपुर : जयपुर चुहर पूरब पंचायत के जामा मस्जिद के समीप नारायणपुर के मो अख्तर अली के पुत्र मो रुउफ आलम (22) की सर्पदंश से मौत हो गयी. बताया गया कि सोये अवस्था में सांप ने काट लिया था. परिजनों ने देर रात इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. शनिवार की सुबह मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक के एक साल का मासूम पुत्र को देख ग्रामीण व मोहल्ले के लोग गमगीन थे. समाजसेवी मासूम रशीद उर्फ छोटू व वैध बाबू साहब ने आपदा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

