नारायणपुर के भवानीपुर ओपी परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की बीडीओ खुशबू कुमारी के नेतृत्व व ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.बैठक में इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने मेला अध्यक्ष व सदस्यों से मेला संचालन में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों की सूची मांगा है.ओपीध्यक्ष ने मेला में सीसीटीवी कैमरा, सूती वाला पंडाल, नये तार युक्त बिजली का वायरिंग कर प्रयोग करने का निर्देश दिया है.साथ ही डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध की बात कही. शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने पर सभी ने सहमति दी.
सरकारी गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया.सीओ नीतेश कुमार सेठ ने विसर्जन घाट पर बच्चों की विशेष निगरानी पर जोर दिया.मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, मंटू यादव, किशोर पंडित, अब्दुल रहमान,बाबू साहेब,कुद्दुस अली, अमित शर्मा , नीरज सिंह, चारो मेला कमेटी शाहपुर – चौहद्दी , नारायणपुर रेलवे-स्टेशन, नारायणपुर – चौहद्दी व भवानीपुर के मेला कमिटी के सदस्य शामिल रहें.