


नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नारायणपुर के नगरमंत्री के नेतृत्व में मंगलवार को छात्र नेताओं ने प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ को मधुरापुर बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. अभाविप कार्यकर्ता संजीव कुमार ने कहा कि व्रत त्योहार के अवसर पर ठेला, टोटो व अन्य वाहनों का अनावश्यक ठहराव से जाम की स्थिति उत्पन्न होता है. केशव कृष्णा ने दुकानदारों द्वारा से बाहर दुकान नहीं सजाने की अपील की है. सीओ ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर कुंदन राज पोद्दार, अंशराज , धर्मेंद्र व सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान मौजूद थे.

