घटनास्थल पर दो शिफ्ट में दंडाधिकारी,बीएमपी जवान के साथ पुलिस पदाधिकारी डीएपी जवानों के साथ कैंप किए है
नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पैठान टोला बलाहा में रविवार को बच्चे के द्वारा धूल देने के विवाद में अशोक दास एवं फिरोज के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में मो फिरदौस, मो जफीर, मो फिरोज जख्मी हो गये. घटना के बाद बलाहा गांव में दो पक्षीय तनाव उत्पन्न हो गया.
ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश साह, एएसआई रवि कुमार, एएसआई हसीन अहमद खान, एएसआई मो.नईम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच पुलिस बल की तैनाती की और जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. इलाज के दौरान पीएचसी के डाक्टर ने जख्मी को खतरे से बाहर बताया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सुशांत कुमार सरोज,
एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी असरार अहमद, एसडीओ ई अखिलेश कुमार इंस्पेक्टरअमर विश्वास, एसआई नीरज कुमार घटनास्थल पहुंच उपप्रमुख अशोक यादव एवं उपसरपंच अमरेंद्र यादव के साथ दोनो पक्षों से बात कर आपस में मिलजुल कर रहने एवं शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है.
मारपीट को लेकर मो.जफीर आलम ने पड़ोस के ही सिंटु दास, सिंम्पु दास, मैसा दास, किरण दास, अशोक दास, पिंकी देवी, छितो दास, रंजन दास, बिक्रम दास, सुनील दास, मिथुन दास, चंदन दास, ललन दास समेत तेरह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. दुसरी और पिंकी देवी ने पड़ोस के ही नन्हवा खान, फिरोज खान, फुचो खान, फिरदौस खान, तोफा खातून, तरन्नूम खातून, महिमा खातून समेत तीन सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की दर्ज की है. प्राथमिकी के आधार पर भवानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिंटू दास एवं अशोक दास को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्रामीणों की मांग पर भवानीपुर ओपी में कार्यरत चौकीदार जर्मनी पासवान द्वारा शीघ्रता से आरोपी सिंटू और अशोक को खोज निकाला. जिसके लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने चौकीदार जर्मनी को रिवार्ड देने की बात कही. साथ ही पीड़ित पक्ष से घटना के बारे में जानकारी लेकर कहा कि कानून आपके साथ है. न्याय मिलेगा= वहीं मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार से कहा कि आठ दिनों में इस मामले का चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया है. घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त कर बीएमपी जवान व डीएपी जवान का साथ दो शिफ्ट में एएसआई हसीन अहमद खान एवं एएसआई मो नईम कैम्प कर रहे हैं.