


नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न उत्क्रमित माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में विधालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में मंगलवार को बाल सभा का आयोजन किया गया। मौके पर बीईईओ मो.शमी अहमद व बीपीआरओ नीतीश कुमार ने उपस्थित अभिभावकों व बच्चों के बीच स्थानीय शासन में बच्चों की भागीदारी के बारे में बताया। वहीं शिक्षकों ने संबोधन सभा में बच्चों के स्वास्थ्य पोषण व बच्चों के लिए शिक्षा पर चर्चा किया। विधालय में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि शिक्षक प्रधानाध्यापक ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर सरकार द्वारा जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दिया।अभिभावकों ने अपने संबोधन में विद्यालयों के साथ सामूहिक मासिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने का प्रस्ताव दिया।

