


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला चकरामी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है।घटना को लेकर जख्मी चकरामी निवासी मो.बदरूद्दीन अली ने गॉव के ही मो.पप्पु अली,मो.सलाहुद्दीन अली,मो.गुलशन अली, मो.शाहरूख अली,मो.आसीफ अली,सबिना खातून, फुलेरी खातून समेत सात के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने देते हुए बताया की मामले में कांड संख्या 31/24 के अनुसंधान कर्ता ने सशस्त्र बल की मदद से कांड के नामजद आरोपित मो.सलाउद्दीन,मो.गुलशन एवं मो.शाहरुख को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

