


नारायणपुर: आज सबौर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में नारायणपुर प्रखंड के ग्यारह पंचायत में हुए चुनाव के बाद मतगणना अठारह टेबल पर सुबह 8आठ बजे से शुरू होगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि ग्यारह चक्र में मतगणना पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान केंद्र जयपुर चुहर पूरब पंचायत में है इसलिए यहां अठारह टेबल पर एक चक्र में मतगणना पूरा होगा। उन्होंने बताया कि सबसे कम सात वार्ड भवानीपुर पंचायत में है।
