0
(0)

16 जनवरी को हंड्रेड HEALTH वर्कर को टीका लगेगा

PHC में टीकाकरण लगाने से पूर्व मॉकड्रिल किया गया

RK भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर PHC में 15 जनवरी को तीन सौ तीस कोरोना वैक्सीन मिला। तीस भाईल मिला है।एक भाइल में दस टीका है। टीका को निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा गया है। इसकी पुष्टि करते हुए पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि सोलह जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आज एक सौ HELTH वर्कर को कोविड 19 का टीका लगेगा। पीएचसी नारायणपुर में लोगों को टीका लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था भी बाहर में पंडाल बनाकर किया गया है। टीका लगाने के लिये भी कक्ष बनाया गया है। टीका लगने के बाद ऑब्जर्वेशन कक्ष भी बेड के साथ लगा है। ग्यारह सदस्य टीम भी बना है जिसके नोडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार,डॉ अंकित कुमार हैं।प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा,संगीता कुमारी टीका लगाने का कार्य करेगी जबकि एएनएम सोनी और

बेबी के साथ आशा फेसलेटर साधना कुमारी,जुलेखा खातुन पर्यवेक्षण का कार्य करेगी। बीएम एन्ड ई रौशन कुमार,डीइओ ब्रजेश ठाकुर लाभार्थी को कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन और एंट्री करेंगें। होमगार्ड जवान नरेंद्र झा को भीड़ नियंत्रित करने सोशल डिस्टेंस करवाने के साथ लाभार्थी की पहचान के लिये लगाया जाएगा। 15 जनवरी को डॉ बिनोद कुमार के द्वारा टीका लगाने के लिये मॉकड्रिल किया गया।जिसमें एएनएम शबनम कुमारी,लैब टेक्नीशियन सौरभ कुमार, अनिमेष झा,अभय यादव आदि ने हिस्सा लिया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: