नारायणपुर – अंचल कार्यालय नारायणपुर में कार्यरत अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्रा का रिश्वत लेने का सोशल मिडिया पर ऑडियो एवं वीडीओ क्लिप वायरल हो रहा है।जिसमें राजस्व कर्मचारी द्वारा आवेदक से दस हजार रूपए देने की बात स्वीकार करते हुए पॉच हजार रुपए की और मॉग कर रहे है साथ ही 10 हजार रूपए वरीय पदाधिकारी के नाम पर रिश्वत की मॉग कर रहे है दुसरा वीडीओ क्लिप में बिचौलिया से प्रत्येक दाखिल खारिज पर राजस्व कर्मचारी प्रत्येक दाखिल खारिज पर तीन तीन हजार रूपए प्रति आवेदन की मॉग करते हुए खाता संख्या एवं पेफोन पर भेजने की बात कर रहे है।
मामले को लेकर भागलपुर जिलापदाधिकारी एवं नवगछिया एसडीएम द्वारा संज्ञान लेते हुए नारायणपुर अंचलाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। वहीं सीओ अजय कुमार सरकार ने मामले को लेकर भवानीपुर ओपी में राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्रा के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में बताया गया है की ऑडियो क्लिप में एक पक्ष नारायणपुर का राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्रा का आवाज प्रतित होता है जो रिश्वत की मॉग संबंधित वार्तालाप है.
।दुसरे पक्ष अमित झा जो राजस्थान में रहता है जिसके भाई द्वारा दस हजार रूपए एक माह पुर्व रसीद कटाने के एवज में लिया गया है और दस हजार रूपए की मॉग कर रहा है एसडीएम के निर्देश पर द्वितीय पक्ष से मोबाईल पर संपर्क करने पर मामले की जानकारी हुई और द्वितीय पक्ष अमित कुमार झा द्वारा एक लिखित आवेदन अधोहस्ताक्षरी व्हायट्सप पर दिया गया है जिसमें राजस्व कर्मचारी पर रिश्वत का आरोप लगाया गया है जिसके आलोक में सुसंगत धाराओ के तहत कानुनी कार्यवाई की मॉग की गई है।मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जल्द ही कांड के नामजद आरोपित रिश्वत खोर कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।