नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गॉव में बुधवार को अरोहण माइक्रोफाइनेंस कर्मी नीतीश कुमार से बलाहा गांव के संतोष रविदास द्वारा फायरिंग कर हथियार के बल पर चालीस हजार रूपये लूटने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत फाइनेंस कर्मी कहलगॉव के
बुद्धूचक निवासी उमेश यादव का पुत्र नीतीश कुमार ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर कार्यवाई की मॉग की है।आवेदन में बताया गया है की पीड़ीत नीतीश अरोहण माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता है। जो बुधवार को जयपुर चुहर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या एक में महिलाओं के ग्रुप मधुरापुर टू में बैठक कर ऋण का रुपया वसूली करने के लिए गया था। बैठक चल ही रही था।
ऋणधारी द्वारा रुपया भी लगभग चालीस हजार जमा हो गया था। इसी बीच बैठक स्थल से सौ मीटर की दूरी पर स्थित अपने आवास से ही संतोष रविदास हथियार से लैस होकर वहां आया और नीतीश के कनपटी में हथियार सटाते हुए बोल दिया मोबाइल रखो कह रूपये लूटने का प्रयास किया लेकिन जहां बैठक हो रहा था वह कृष्ण ठाकुर का घर था। कृष्ण ठाकुर ने संतोष रविदास का हाथ पकड़कर उसे पटक दिया। इसके बाद संतोष ने फायरिंग कर दिया। गनीमत रही कि वह गोली कृष्ण ठाकुर को नहीं लगी। इसके बाद पड़ोस के ही आक्रोशित महिलाएं उस पर टूट पड़ी।
माहौल देख वहां से अपराधी संतोष भाग निकला। ग्रामीणों की सुचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस के पुअनि राजीव कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी लेकर छानबीन के साथ संतोष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। पीड़ीत फाइनेंसकर्मी नीतीश ने बताया की घटना को लेकर आवेदन दिया गया है।जांच उपरांत कानुनी कार्यवाही के साथ न्याय की गुहार लगाई है। बैठक में चालीस हजार रूपये जमा हो गया था। अराधना हथियार कनपट्टी में सटाने और फायरिंग से डर और दहशत में है।मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है.जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।