नारायणपुर – प्रखण्ड मुख्यालय के वेश्म कार्यालय में गुरूवार को प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन एसएलडब्लूएम की प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई (बीपीएमयू)की
बैठक प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी के साथ किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में चयनित ग्राम पंचायतों में (भीपीयू)का निर्माण एवं ग्राम पंचायतों द्वारा शीघ्र सामग्री क्रय किए जाने का प्रस्ताव एवं वित्तीय वर्ष में चयनित ग्राम पंचायतों द्वारा सार्वजनिक परिसंपत्तियों का निर्माण एवं सोकपिट जंक्शन चेंबर आउटलेट पॉइंट का निर्माण सभी सदस्यों को अनुमोदन किया गया।
वित्तीय वर्ष में चयनित ग्राम पंचायतों में जहां(डब्लूपीयू) का निर्माण पूर्ण एवं संचालित है वहॉ स्वच्छता से संबंधित सभी गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन एवं अनुश्रवण हेतु बीपीएमयू के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दिया गया। साथ ही चयनित ग्राम पंचायत शहजादपुर में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सतत अनुश्रवण कर नियमित प्रतिवेदन दिए जाने हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जिम्मेदारी दिया गया और ग्राम पंचायत सिंहपुर पुरब में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सतत अनुश्रवण कर नियमित प्रतिवेदन दिए जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिम्मेदारी दिया गया।
वहीं ग्राम पंचायत जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सतत अनुश्रवण कर नियमित प्रतिवेदन दिए जाने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया है। जबकी वित्तीय वर्ष में चयनित ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सतत अनुश्रवण कर नियमित प्रतिवेदन दिए जाने हेतु बीपीएमयू के सदस्यों को जिम्मेदारी दिया गया।मौके पर पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार, सीडीपीओ सगुप्ता प्रवीण, पीओ लाल मोहन राय,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान,बीएस अमित कुमार,मनरेगा अभियंता विनय कुमार, बीएओ प्रतिनिधि वरुण कुमार,एल एस रूबी कुमारी समेत आदि मौजूद थे।