


नारायणपुर – प्रखंड के गायत्री मंदिर परिसर नारायणपुर में रविवार को चार दिवसीय 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर प्रातः सात बजे सोमवार को मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. उक्त जानकारी देते हुए आचार्य अरविंद कुमार यादव ने बताया की अखिल विश्व गायत्री परिवार नारायणपुर की ओर से गायत्री मंदिर परिसर में आयोजन हो रहा है. मुख्य ट्रस्टी चंदा देवी ने कहा कि कलश शोभायात्रा के बाद संगीतमय प्रवचन,ध्यान साधना के साथ साथ कार्यकर्ता गोष्ठी एवं प्रज्ञा योग, संस्कारवान पीढ़ी संगीत प्रवचन ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग 4 दिनों तक चलेगा. तीस मार्च की संध्या पाँच बजे संगीतमय प्रवचन, दीप महायज्ञ के साथ टोली का विदाई होगा.
