नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) के नेतृत्व में आठ सूत्री मॉगों के लेकर शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व भागलपुर जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव ने किया।शिक्षकों ने अपने अपने संबोधन में कहा की सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिलना चाहिए,तालिमी मरकज,शिक्षा सेवक,टोला सेवक के मानदेय में बढ़ोतरी,शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ,शिक्षक के आश्रितों को मुआवजा के साथ अनुकंपा के तहत नौकरी,पीएम पोषण योजना से शिक्षकों को मुक्ति दिया जाए।
और सरकारी कार्यालय में दलालों के माध्यम से शिक्षकों का हो रहे दोहन पर रोक लगना चाहिए।वहीं प्रमंडलीय सचिव ब्रजराज चौधरी ने पुरानी पेंशन योजना के लिए जोरदार आंदोलन की बात कही। संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक ने पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का मांग किया। अंचल सचिव मनोज कुमार सिंह ने हटाए गए अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक अतिरिक्त प्रशिक्षण परीक्षा का आयोजन कर अवसर देते हुए सेवा में वापस लेने का मौका दिया जाए।
वहीं प्रखंड संसाधन केंद्र एवं प्रखंड कार्यालय में बिचौलिए का बोलबाला के विरुद्ध शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि बिचौलियों के कहने पर प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शिक्षकों का भया दोहन कर रहे हैं। साथ ही गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार भी कर रहे हैं। ऐसी मनमानी बिचौलियों के साथ मिलकर अधिकारी कर रहा है जो की निंदनीय है जो नहीं चलेगा। अब एकजूट होकर बिचौलियों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जाएगा।वहीं रीना कुमारी ने महिला शिक्षिका के संबंध में ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग जोरदार तरीके से उठाया।
महिला विंग के जिला सचिव बिजली कुमारी ने मातृत्व अवकाश स्वीकृति में रिश्वत लिए जाने का मुद्दा उठाया।जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,शिक्षिका रीना कुमारी, साधना कुमारी, बेबी कुमारी, अनुपमा कुमारी, सरिता कुमारी, चांदनी कुमारी, सावड़ा खातून, संगीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, किरण कुमारी, नीतू कुमारी, शिक्षक इनामुल हक, दिलीप यादव, सूर्य प्रकाश, प्रमोद रजक, मनोज कुमार, विनोद यादव, मु. सज्जाद, अमरनाथ मंडल,
बृजेश कुमार, पवन शर्मा, मोहम्मद आलम, जितेंद्र कुमार सिंह, संजय सरण, चिंटू कुमार, सुधांशु कुमार, राजीव रंजन, संजय शर्मा, संभू मंडल, प्रमोद कुमार, मोहम्मद फिरोज आलम, महेश्वर शाह, ओम प्रकाश, पिंकू कुमार,मु. रहमान मंसूरी,मु. इमरान अली, सुधांशु कुमार व मीडिया प्रभारी प्रकाश सान्याल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की मौजूदगी देखी गई।