24 घंटे अलर्ट के साथ तटबंध के स्लूईस गेट के पास पुलिस कैंप के साथ रहेंगें मुस्तैद
बिजली एवं जरनेटर के माध्यम से रात्रि में रोशनी की व्यवस्था का निर्देश
नारायणपुर – कोसी नदी के बदला नगरपारा कर्पुरी तटबंध का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को पहाड़पुर स्लूईस गेट,तेलडीहा स्लूईस गेट भवानीपुर,स्लूईस गेट समेत कोसी तटबंध का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मौके पर डीएम ने बताया की नेपाल बैराज से चार लाख 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो की भागलपुर जिले में मंगलवार तक पानी पहुंचने की संभावना है।
जिसको लेकर पुर्व में एसडीएम एवं सीओ के माध्यम से जॉच किया गया है।यहॉ कोई शिकायत नहीं है।वावजूद यहॉ के लोगों से अपील है की प्रशासन को सहयोग करें क्योंकि किसी भी खतरे के लिए प्रशासन एलर्ट मूड में है।जिसको लेकर जलसंसाधन विभाग,विद्युत विभाग के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी सजग है।जिसको लेकर स्लूईस गेट के पास पुलिस कैंप के साथ तटबंध पर रात्रि में रौशनी की व्यवस्था की जाएगी।साथ ही सभी विभाग के अधिकारी को 24 घंटे अलर्ट मूड में रहने का निर्देश दिया गया है।साथ ही खतरे से निपटने के लिए जगह-जगह जियो बैग के लिए बोरा में बालू या मिट्टी डालकर स्टॉक किया गया है।डीएम के साथ एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसडीएम उत्तम कुमार,एसडीपीओ दिलीप कुमार,बीडीओ खुशबु कुमारी,प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ समेत जलसंसाधन विभाग,विद्युत विभाग समेत संबंधित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।