

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगरपारा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय नारायणपुर व सिंहपुर पूरब पंचायत के कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर में बारिश के पानी से जलजमाव हो गया है. यह विद्यालय ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थित है. इस परिसर में पशु चिकित्सालय भी है. यहां उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है. व्यायामशाला में सैकड़ों युवा सुबह – शाम व्यायाम के लिए आते हैं. सिंहपुर पूरब का पंचायत भवन स्थित है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुनंदन झा ने बताया कि वर्ग एक से आठ तक की कक्षा में 493 छात्रा व 367 छात्र और वर्ग 9 – 12 कक्षा में 260 विद्यार्थी नामांकित हैं. वहीं भूमिहीन व भवनहीन प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला को कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरापुर में टैग होकर एक कमरे में चार शिक्षिका व एक शिक्षक के माध्यम से कुल 185 बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. इस प्रकार दोनों विद्यालयों में कुल 1305 छात्र-छात्रा, 8 शिक्षिका व नौ शिक्षक समेत पशुपालन विभाग, उपस्वास्थ केंद्र के कर्मी व ठाकुरबाड़ी आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर, नगरपारा उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय नारायणपुर में भी वर्षा के कारण जलजमाव की स्थिति है. छात्रों व शिक्षकों को जमे पानी होकर गुजरना पड़ता है. जेपी कॉलेज में जलजमाव होने से दौड़ने वाले धावकों को खासे परेशानी हो रही है. सनलाईट मैदान में जलजमाव से खेलकूद बाधित है.कालेज टोला के वार्ड सदस्य मुकेश यादव ने अपने यहां जलजमाव की बात कही.शाहपुर गांव में नाथ बाबा स्थान पर जलजमाव के बारे में स्थानीय निवासी गौतम यादव ने बताया कि लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं.रायपुर पंचायत में हरिश्चंद्र साह के घर के आसपास , नगरपारा दक्षिण व प्रखंड क्षेत्र के अन्य हिस्सों में आंशिक रूप से जलजमाव की स्थिति है.