


नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के श्री कृष्ण मंदिर परिसर नारायणपुर में गणेश चतुर्थी महोत्सव ग्रामीणों के सहयोग से धुमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा बताया गया की गणेश चतुर्थी महोत्सव 19 से 22 सितंम्बर तक आयोजन किया जाएगा। चतुर्थी महोत्सव पर युवाओं द्वारा नाट्य कला का मंचन,मटकाफोड़,कबड्डी, बालीबॉल,बॉल बैडमिंटन,सुई धागा दौड़,कुश्ती,जलेबी दौड़,गणित दौड़, कुर्सी दौड़,बोरा दौड़ प्रतियोगिता होगा। जिसमें नारायणपुर ग्रामवासी के सहयोग से युवाओं द्वारा तिरंगा को बचाओ,डोली की बिंदिया का नाट्य कला का मंचन के साथ साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

