5
(1)

नगरपारा पुरब में ठाकुड़बाड़ी मैदान एवं नगरपारा उत्तर पंचायत में कृष्ण हनुमान मंदिर के साथ तालाब का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण की मॉग

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब के ठाकुड़बाड़ी मैदान एवं नगरपारा उत्तर पंचायत के कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को डीएम का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घघाटन डीएम,एसपी डीडीसी,सहायक समाहर्ता,एसडीएम,प्रमुख,मुखिया ने सामुहिक रूप से द्विप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पदाधिकारियों को बुके एवं अंग बस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे उधमी योजना को दिखाया गया।और विभिन्न प्रकार के योजना के बारे में पदाधिकारी लोगों से रूबरू हुए मौके पर जिलापदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज,डीडीसी कुमार अनुराग,सहायक समाहर्ता श्वेता भारती समेत अन्य पदाधिकारी की बात को सुनकर रूबरू हुए।

साथ ही बिहार सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं को संबंधित विभाग के पदाधिकारी ने विस्तार से चर्चा कर लोगों को बताया। साथ ही इस योजनाओं में सुधार को लेकर बुद्धिजीवी वर्ग व आम लोग से सुझाव का भी मांग किया।इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही महात्वाकांक्षी योजना में सोलर लाइट से गांव चमकदार,तालाब में सीढी घाट,कन्या उत्थान योजना में बालिका का जन्म से स्नातक होने पर लाभ की राशि,जीविका दीदी द्वारा गांव गॉव में बदलाव एवं उद्यमी योजना से नारायणपुर के अजय रविदास का हुनरमंद होकर कमाने को लेकर चर्चा किया गया। डीडीसी अनुराग कुमार ने कहा आप अपने क्षेत्र गॉव में शहर की तरह सफाई व कचरा प्रबंधन को देखा अब सरकार द्वारा संचालित योजना से गांव गॉव में सफाई कर कचरा प्रबंधन किया जा रहा है।अब आम लोगों की समस्या को प्राथमिकता लेकर ही त्रिस्तरीय पंचायत की राशि से विकास किया जाता है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने युवा वर्ग से अपील किया कि हुनर मंद होकर कमाएं ना कि अपराध करने पर पुलिस को घर का दरवाजा खटखटाने को मजबूर करें। बिशेष कर महिला एवं माताओं को कहा आप बच्चे को मोबाइल पर सख्ती बरते ना तो आज कल के बच्चे सोशल मीडिया पर वायरल चीज को देख कर गलत यूज कर अपराध का शिकार हो रहा है।पुलिस को मजबुर होकर उनके ऊपर कारवाई करना होता है। इसलिए बच्चे को माता पिता व अभिभावक समय देंगें तो आपका बच्चे जरूर अच्छे बनेंगे और अपराध की दुनिया से दुर रहेगा। अगर कोई शिकायत हो तो 112 नंबर डायल करेगें दस मिनट के अंदर पुलिस पहुंचेगी। अगर पुलिस नहीं पहुंचती है तो कम्प्यूटर बाबा उन्हें भी नहीं छोङेगा। प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,दीपक मिश्र,संजीव कुमार यादव,प्रसून कुमार मिश्र, मुखिया मुन्नी मिश्र,पंचायत समिति सदस्य बमशंकर साह ने दुर्गा मंदिर परिसर तालाब का जीर्णोद्धार,गांव के कुंआ जीर्णोद्धार, ठाकुरबाङी मैदान एवं नारायणपुर के कृष्ण हनुमान मंदिर परिसर को सौन्दर्यीकरण कर पैदल ट्रैक संडिस कंपाउंड की तरह बनवाने की मांग को रखा गया।समाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता पवन यादव ने मधुरापुर बाजार से अतिक्रमण हटाकर जाम की समस्या को खत्म करने की मॉग की।मो. शमशाद ने विस्थापितों को पुनर्वास दिलाने की मांग किया। विद्युत विभाग के मानव बल ने सरकारी कारण एवं मेहनत के अनुसार मेहनताना न होना बताया।भ्रमरपुर के ग्रामीण भजन सम्राट डा.दीपक झा ने प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ मणि दीप के बगल में शिव गंगा तालाब का पूर्ण जीर्णोद्धार करने की मॉग की। किशोर कुमार झा ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र में डॉक्टर एवं पीएचसी में महिला डाक्टर की मॉग की है।मंदिर के सामने अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए असामाजिक तत्वों का जमावड़ा को बताया गया।है।मंदिर परिसर में बने धर्मशाला में शौचालय स्नानागार की मॉग की वहीं संजू लोहिया ने बिजली की समस्या के बारे में बताया
अशोक यादव ने बिजली की समस्या रखते हुए इनके निदान के लिए बीरबास विद्युत ग्रिड से नारायणपुर सब ग्रीड को जोड़े जाने का सुझाव साझा किया।भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने का भी मांग किया।प्रमुख प्रतिनिध मंटु यादव ने बिरवास से लेकर कपसिया तक कोसी नदी पर पीपा पुल बनाने की मांग किया। और नारायणपुर में कृषि विज्ञान केंद्र का उप शाखा खोलने का मांग किया। पवन यादव ने जे पी कॉलेज नारायणपुर में जलमीनर निर्माण करने का माँग किया। त्रिवेणी मालाकार ने साह टोला चौहद्दी में बंद विद्यालय को पुनःशुरू कराने का मांग किया। दोनो पंचायत में कार्यक्रम का संचालन नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी ने किया। मौके पर विभिन्न विभाग के पदाधिकारी,कर्मी,जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: