

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर एवं सिंहपुर पश्चिम पंचायत में कृषि विभाग की और से रवि किसान चौपाल का नारायणपुर एवं नवटोलिया गॉव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें बिहार सरकार के द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गई। मौके पर कृर्षि सलाहकार पवन यादव एवं एटीएम गौरव कुमार ने बताया कि चौपाल में किसानों को जैविक खेती , बीज वितरण,किसान समूह,किसान पाठशाला, मशरूम हट समेत विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया गया।मौके पर कृर्षि समन्वयक,कृर्षि सलाहकार समेत किसान मौजूद थे।
