


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी सुमन यादव ने गॉव के ही पॉच लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की जख्मी युवक सुमन यादव का पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया गया है पीड़ीत सुमन के द्वारा आवेदन पर गॉव के ही कोको यादव,दिलखुश यादव,बिल्टू कुमार,टुनटुन कुमार,दिलीप यादव के विरुद्ध खेत में पटवन जाने के दौरान रास्ता रोककर जबरन गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।

