नारायणपुर – ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल भ्रमरपुर,माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर एवं शिवधारी सुखदेव माध्यमिक उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में शुक्रवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। भ्रमरपुर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. कुमार चंदन ने बीईओ मो.शमी अहमद का स्वागत अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। संबोधन में बीईओ ने छात्रों व अभिभावकों से शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की चर्चा किया।उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में बीडीओ खुशबू कुमारी,सीडीपीओ रेखा कुमारी,
मुखिया उर्फ गुड्डू यादव ,पुर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रभारी प्राचार्य प्रभंजन कुमार, ओमप्रकाश कुमार, रविन्द्र कुमार आदि ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे छात्रवृति,साइकिल,पोशाक समेत आदि छात्र उपयोगी योजनाओं की जानकारी दिया। शिवधारी सुखदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजमा-गनौल में सीओ नीतेश कुमार सेठ,बीईओ मो.शमी अहमद, एमडीएम प्रभारी शाहनवाज अंसारी, प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार नयन , चेतन परदेशी आदि ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया।मौके पर बिभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण मौजूद थे।