

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में रविवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न गॉव एवं मुहल्ले में शोभा यात्रा को लेकर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।मौके पर बीडीओ खुशबू कुमारी सीओ नीतेश कुमार सेठ थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बुद्धिजीवी वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विचार विमर्श करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। उन्होंने अपील की है कि सभी समुदाय के लोग आपस में शांति व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस प्रशासन की नजर सभी लोगों पर है कुछ भी संदेह होने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करें। इस मौके पर वैध अमरेंद्र यादव उर्फ बाबुसाहब,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,मासूम रशीद,सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान अली,रमेश शर्मा समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग समेत अन्य मौजूद थे।
