


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बीरबन्ना चौक के पास अहले सुबह कोहरे के कारण एनएचएआई प्लॉट के सामने दो ट्रकों के आमने सामने टक्कर में चालक जख्मी हो गया। एक ट्रक में लोहा लदा हुआ था जबकि दूसरा ट्रक खाली था। वही दुर्घटना में ट्रक चालक बुरी तरह से ट्रक में फस गया जिसे आसपास के ग्रामीणों की मदद से भवानीपुर पुलिस ने मशक्कत बाद क्षतिग्रस्त ट्रक से बाहर निकाला और जख्मी चालक को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बिहपुर भेजा गया। जहां पर जख्मी के परिजनों ने स्थिति को चिंता जनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर चले गए। मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव क्षतिग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गए है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।

