


नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर गांव से रविवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा के नेतृत्व में गॉव चलो अभियान आयोजित की गयी।जहां बूथ संख्या 41 व 42 पर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धि बताया गया। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ समिति के बैठक में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख के कार्यों का निर्धारण किया।जिसमें नए मतदाता बनाना , सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने एवं नमो व सरल एप्प डाउनलोड करने का अपील किया। मौके पर भारतेंदु मिश्रा ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर प्रवास के क्रम में यहॉ आया जहां जनसंघ कालीन,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं,विचार परिवार,जीविका दीदी ,छात्र नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया.मौके पर भाजयुमो नेता डब्लू मंडल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम विभिन्न गांवों में आयोजित की जा रही है।मौके पर मुखिया नीतीश कुमार,ट्यूटर जितेन्द्र शर्मा,पवन यादव,डब्लू मंडल, मोहित कुमार,विजय सिंह कुशवाहा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

