


नारायणपुर : सतीशनगर फीडर अंतर्गत मौजमा, गनौल , नवटोलिया व अन्य स्थानों पर सोमवार की सुबह नौ बजे से दिन- रात बिजली आपूर्ति बाधित रही. जिससे लोग खासे परेशान रहें. सभी गर्मी से बहुत परेशान दिखे. मधुरापुर गांव के लोगों ने बताया कि बिजली आती – जाती रही.जेई रवि राज ने बताया कि सूचना मिली है कि पश्चिमी रेलवे समपार के पास अंडरपास केबल में क्षति पहुंचाया गया है. विभाग की ओर से देर रात दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. विभाग के अधिकारी शशिचंद्र भूषण ने बताया कि मिस्त्री भेजकर केबल को दुरुस्त किया जा रहा है. ठीक होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

